scorecardresearch

रूस-यूक्रेन जंग के बीच Poland जाएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden, बढ़ा तीसरे विश्व युद्ध का खतरा

रूस और यूक्रेन के बीच 27वें दिन भी युद्ध जारी है और इसके खत्म होने की दूर-दूर तक कोई संभावना भी नजर नहीं आ रही. यूक्रेन पर कब्जा करने के लिए रूसी सेना हाइपरसोनिक और क्रूज़ मिसाइलों से हमला कर रही है. रूस हर हाल में यूक्रेन पर कब्जे की कोशिश कर रहा है और यूक्रेन अपना पूरा दमखम लगाकर रूस को रोकने की कोशिश में लगा है. इस बीच अमेरिका यूक्रेन की मदद के लिए नए रास्ते तलाश रहा है. लेकिन अमेरिका जो कोशिश कर रहा है उससे तीसरे विश्व युद्ध के खतरे की आशंका को और बल मिलने लगा है. दरअसल व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति 25 मार्च को वारसॉ की यात्रा करेंगे, जहां वह पोलैंड के राष्ट्रपति के साथ एक द्विपक्षीय बैठक करेंगे. देखिए रिपोर्ट.

Russia's assault on Ukraine continues even on the 26th consecutive day. Amid the Russia-Ukraine war, US President Joe Biden will travel to Poland on Friday for discussions over Russia's invasion of Ukraine with Poland's President.