scorecardresearch

साईंभक्तों ने चढ़ावे का बनाया रिकॉर्ड, 3 दिन में 5 करोड़ 12 लाख का दान

देश और दुनिया में फैले साईं भक्तों ने गुरूपूर्णिमा उत्सव पर चढ़ावे का नया रिकॉर्ड बना दिया है. शिरडी के साईं बाबा मंदिर में बेशुमार दौलत भेंट की है. कोरोना के दौर में बंद हुए आयोजन के बाद ये पहला मौका था. जब शिरडी में गुरूपूर्णिमा उत्सव मनाया गया. ऐसे में काफी संख्या में श्रद्धालु साईं बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे और खुले दिल से दान किया.

Sai devotees spread all over the country and the world have made a new record of offerings on Gurupurnima festival. A lot of wealth has been presented in the Sai Baba temple of Shirdi. This was the first time after the event that was closed during the Corona era. When Gurupurnima festival was celebrated in Shirdi. In such a situation, a large number of devotees reached for the darshan of Sai Baba and donated with an open heart.