आज से सावन के पावन महीने की शुरुआत हो गई है. हमारे देश में सावन के महीने को महादेव की भक्ति का महीना माना जाता है. मान्यता है कि सावन में खासकर सावन के हर सोमवार को शिवलिंग पर जलाभिषेक से शिवजी को प्रसन्न किया जा सकता है. कहते हैं कि सावन में जलाभिषेक करने पर पूरे साल के पुण्य की प्राप्ति होती है. इस बार का सावन इसलिए और भी खास है कि पूरे 19 साल बाद शुभ संयोग बना है. सुबह से ही शहर-शहर शिवालयों में भोले के भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. बम-बम भोले के जयकारे की गूंज सुनाई दे रही है. शिव के धाम काशी विश्वनाथ मंदिर में भोलेनाथ के अभिषेक के लिए सुबह से भक्तों की भारी भीड़ लगी है. महाकाल मंदिर में सावन के पहले दिन विधि विधान से भगवान का अभिषेक हुआ. पंचामृत यानी दूध, दही, घी, शहद और चीन से भगवान को स्नान कराया गया. उनका श्रृंगार किया. फिर महाकाल की भव्य भस्म आरती की गई.
The holy month of Sawan has started today. In the country, the month of Sawan is considered as the month of devotion to Mahadev. It is believed that Shivji can be pleased by Jalabhishek on Shivling in Sawan, especially every Monday of Sawan. Watch the video to know more.