scorecardresearch

19 महीने बाद आज खुल गए दिल्ली के स्कूल; बच्चों में दिखा उत्साह, देखें शुभ समाचार

19 महीने बाद आज दिल्ली के स्कूल खुल गए हैं. नर्सरी से लेकर आठवीं तक के बच्चों के स्कूल पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया है.बच्चे बड़े दिनों पर स्कूल पहुंचे हैं.ऐसे में बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा है. कोरोना के वजह से सबसे ज्यादा असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ा है.ऐस में स्कूल खुलने के बाद बच्चों और अभिभावक दोनों के चेहरे पर इत्मीनान नजर आया.छोटे बच्चों को स्कूल बुलाने का फैसला काफी सोच विचार के बाद लिया गया है.बच्चे स्कूलों में सुरक्षित रखें, इसके लिए सख्त गाइडलाइन बनाई गई है. देखें शुभ समाचार.

After 19 months, schools in Delhi have opened today. The process of children reaching the school from nursery to class VIII has started. Children's education has been affected the most due to Corona. After the opening of the school, there was a leisurely look on the faces of both the children and the parents. Watch the video to know more.