scorecardresearch

आज से शुरु हुआ शारदीय नवरात्र, मां शैलपुत्री की पूजा के साथ कलश की भी होगी स्थापना, देखें शुभ समाचार

शारदीय नवरात्र का आज पहला दिन है. देश भर में मां दुर्गा के मंदिरों की सजावट की गई है. सुबह नवरात्र का पहला पूजन मंदिरों में किया गया. इसके साथ ही रामलीला, गरबा और दुर्गा पूजा की भी शुरूआत हो गई. वैष्णो देवी में माता का मंदिर जगमगा उठा है. नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है. आज से अगले नौ दिनों तक माता के नौ रूपों की पूजा की जाएगी.दिल्ली के झंडेवालान, कालकाजी और छतरपुर मंदिरों में नवरात्रि को लेकर जबरदस्त तैयारी की गई है. शुभ समाचार में देश के अलग-अलग मंदिरों से देखें ग्राउंड रिपोर्ट.

Today is the first day of Shardiya Navratri. The temples of Maa Durga have been decorated across the country. The first worship of Navratri was done in the temples in the morning. With this Ramlila, Garba, and Durga Puja also started. Mata's temple in Vaishno Devi is lit up. Maa Shailputri is worshiped on the first day of Navratri. Nine forms of Mata will be worshiped for the next nine days from today. Tremendous preparations have been made for Navratri in the Jhandewalan, Kalkaji, and Chhatarpur temples of Delhi. Watch the video for more information.