scorecardresearch

Shardiya Navratri 2024: आज से शुरू हुआ 'आदिशक्ति' की आराधना का पर्व, शारदीय नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की हो रही आराधना

Shardiya Navratri 2024: आज से साल के सबसे 9 शुभ दिनों का शुभारंभ हो रहा है. आज शारदीय नवरात्रि का पहला दिन है. आज पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जा रही है. मान्यता है कि मां शैलपुत्री की आराधना से जीवन में स्थिरता और वैवाहिक जीवन में सुख शांति बनी रहती है. आज मां शैलपुत्री की पूजा के साथ घट स्थापना भी की जाती है. यानी कलश स्थापना के साथ ही नवरात्रि पूजन की शुरुआत होती है. नवरात्रि का पहला दिन होने की वजह से देशभर के मंदिरों और शक्ति पीठों में सुबह से मां के दर्शन और पूजन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है.