शिरडी में साईंबाबा के दरबार में बड़े ही धूमधाम से 3 दिनों तक चलने वाला रामनवमी उत्सव मनाया गया. बड़ी बात ये है कि मात्र तीन दिनों में मंदिर ट्रस्ट को रिकॉर्ड चढ़ावा मिला है...तो वहीं उत्सव के इस पावन अवसर पर पूरे मंदिर में जय श्रीराम और साईंबाबा के जयकारों की गूंज सुनाई दी. भक्तों की साईं में कितनी अटूट आस्था है. माना जाता है कि, साईं बाबा भक्तों की सभी मुरादें पूरी करते हैं और सुख-समृद्धि का वरदान देकर सभी भक्तों का कल्याण करते हैं. यही वजह है भक्त बाबा के दरबार पर लाखों करोड़ों का चढ़ावा देकर जाते हैं और मौका रामनवमी का था लाखों की संख्या में भक्त बाबा के दरबार पर पहुंचे और रामनवमी महोत्सव के दौरान भक्तों ने करीब 4 करोड़ से ज्यादा का दान किया.. बाबा के दर पर नोटों का अंबार नजर आया..