आस्था के महापर्व छठ की आज से शुरूआत हो गई है. सूर्य देव की आराधना के इस महाव्रत से करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी है. कहते हैं चार दिन तक चलने वाले छठ पर्व में की गई सूर्य की उपासना धन, सम्मान और सेहत से मालामाल कर सकती है.लेकिन छठ का नाता सिर्फ धर्म से नहीं है. ये तो लोगों के आस्था और विश्वास से जुड़ा है. इसीलिए इसका महत्व और बढ़ जाता है. यह त्योहार 4 दिन तक चलेगा. छठ व्रत करनेवाले लोग आज नहाय-खाय के साथ इसकी शुरूआत करेंगे. वहीं कल खरना की पूजा होगी.10 नवंबर की शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा और 11 नवंबर को उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ संपन्न होगा व्रत. देखें शुभ समाचार.
Chhath, the great festival of Faith, has started from today. The Faith of crores of people is attached to this Mahavrata of worship of Sun God. It is said that the worship of the Sun during the four-day-long Chhath festival can bring wealth and health. But Chhath is not related to religion only. It is related to the Faith and belief of the people. Watch the video to know more.