scorecardresearch

Sikkim Flash Floods: सिक्किम में बादल फटने के बाद हर तरफ मची तबाही, सेना के साथ एनडीआरएफ ने संभाला मोर्चा..जानें अपडेट

सिक्किम में तीस्ता नदी ने अपने रौद्र दिखाया और मकान ताश के पत्तों की तरह ढह गए. मगर अब तीस्ता नदी के तेवर कुछ कम हुए हैं और नदी का जलस्तर घटने लगा है. इसके बाद राहत और बचाव के काम को तेज कर दिया गया है. सेना के जवान देवदूत बनकर सिक्किम के आपदा प्रभावित जिलों में पहुंचे हुए हैं. उनके साथ SDRF और NDRF के जवान भी मुस्तैद हैं. फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए ये सभी मिलकर काम कर रहे हैं. मतलब हमारी सारी एजेंसियां पूरी ताकत के साथ लगी हुई हैं. जवानों के हौसले की बदौलत सैकड़ों लोगों को बचाया गया है.

Relief and rescue work has been intensified in Sikkim. Army soldiers have reached the disaster-affected districts of Sikkim. Along with them, SDRF and NDRF personnel are also ready. All of them are working together to save the trapped people. Watch the Video to know more.