scorecardresearch

Snowfall 2024: पहाड़ों पर हुई जबरदस्त बर्फबारी, कश्मीर से लेकर उत्तराखंड और हिमाचल तक में बिछी सफेद चादर

Snowfall 2024: उत्तर भारत के तमाम शहर ठंड के एहसास से गुजर रहे है. कल बारिश के बाद मौसम ने करवट ली है. कई इलाकों में बारिश के बाद पारा डाउन हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो 10 दिसंबर के बाद शीत लहर अपना असर दिखाना शुरु कर सकती है. एक तरफ मैदानों में ठंड है...तो उधर पहाड़ों पर जमकर बर्फ गिर रही है...क्या कश्मीर...क्या उत्तराखंड...और क्या हिमाचल. इन जगहों के पहाड़ बर्फ की सफेदी से ढक गए हैं...कश्मीर में तो इतनी बर्फबारी हुई है कि कई जगहों पर लोगों को रेस्क्यू तक करना पड़ा है.