scorecardresearch

CDS Bipin Rawat Death: देखें अदम्य साहस के सेनापति रावत की कहानी

जनरल बिपिन रावत अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें युगों-युगों तक हमारे साथ रहेंगी. देश ने उस सेनापति को खोया है जिसे सैन्य रणनीति का पुरोधा माना जाता था. सीडीएस जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर आज कुन्नूर से दिल्ली आ रहा है. शुक्रवार को दिल्ली में उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी. देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत का कल तमिलनाडु के कुन्नूर में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया था. इस हादसे में सीडीएस रावत की पत्नी समेत कुल 13 लोगों की भी मृत्यु हो गई थी. हेलिकॉप्टर क्रैश में अकेले बचने वाले शख्स ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह हैं. उनका शरीर बुरी तरह झुलस गया है. हर देशवासी ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के जल्द स्वस्थ्य होने की दुआएं कर रहा है. देखे शुभ समाचार.

India's first Chief of Defence Staff (CDS) General Bipin Rawat, and 12 others died on Wednesday in a helicopter crash near Coonoor in Tamil Nadu. The mortal remains of General Bipin Rawat will reach Delhi today. The last rites will be performed on Friday. Watch this episode to know the full story of brave Rawat.