दुनिया की नजरें सीरिया पर हैं. बशर अल असद के देश छोड़कर भागने के बाद अब विद्रोहियों का कब्जा है...ऐसे विद्रोहियों ने उन जेलों के ताले खोल दिए हैं. जहां ज्यादातर असद के विरोधियों को कैद किया गया था. ऐसी ही एक जेल सैदनाया जेल है...जिसे खोल दिया गया है. यहां की तस्वीरें देखकर दुनिया दंग है.. सीरिया में हालात बदलने के बाद सीरिया के शरणार्थियों के वतन वापसी की राह खुलती दिख रही है.