scorecardresearch

किसी ने काटे बाल तो किसी ने जलाया हिजाब.. Iran में हिजाब के खिलाफ भड़का महिलाओं का गुस्सा

ईरान में महिलाएं हिजाब के विरोध में एक नई क्रांति का बिगुल फूंकती नजर आ रहीं हैं. सड़कों पर उतरकर महिलाएं और लड़कियां हल्लाबोल कर साफ-साफ ये संदेश दे रही हैं कि अब वो जुल्म-ओ-सितम नहीं सहने वालीं. ईरान में पुलिस कस्टडी में हुई एक युवती की मौत के बाद महिलाएं और लड़कियां भड़क उठी हैं. 13 सितंबर को हिजाब पहनने से इनकार पर 22 साल की ईरानी युवती महसा अमिनी को गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले जाया गया था. 16 सितंबर को पुलिस की हिरासत में ही महसा की मौत हो गई. इसको लेकर महिलाओं का गुस्सा भड़क उठा.

Thousands of women took to streets in Iran and burnt their hijab to mark their protest over the death of a 22-year-old woman who was taken in police custody for not wearing hijab.