Chandra Grahan 2024: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण इस वक्त चल रहा है. हालांकि भारत में ये चंद्र ग्रहण नजर नहीं आ रहा है, लेकिन दुनिया के तामम हिस्सों में चंद्रमा पर ग्रहण की गहरी छाया दिखाई दे रही है. ज्योतिष की दुनिया में चंद्र ग्रहण का बड़ा महत्व माना जाता है...ज्योतिष चंद्रमा को मन का कारक मानते हैं और माना जाता है कि किसी की कुंडली का चंद्रमा उसकी मन और भावना को नियंत्रित करता है. लिहाजा ज्योतिष की नजर इस चंद्र ग्रहण पर है.