scorecardresearch

Under-19 World Cup जीत कर आज अपने वतन लौट रहे टीम इंडिया के जांबाज, भव्य स्वागत की तैयारी

वेस्टइंडीज की जमीन पर पांचवी बार अंडर-19 विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम का बीसीसीआई स्वदेश वापसी पर भव्य स्वागत करेगी. भारतीय टीम का स्वागत समारोह अहमदाबाद में किया जाएगा. भारतीय टीम एम्सटर्डम और बेंगलुरु होते हुए अहमदाबाद पहुंचेगी. इससे पहले भारतीय टीम की शानदार जीत पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भारतीय टीम के हर खिलाड़ी को 40 लाख के इनाम और हर सपोर्टिंग स्टाफ को 25 लाख के इनाम की घोषणा की. भारतीय टीम की इस शानदार कामयाबी पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी भारतीय टीम को ट्वीट कर बधाई दी थी. देखें शुभ समाचार.

U-19 World Cup-winning Indian squad is set to arrive in India today. The winning team will be felicitated by BCCI upon its arrival in India. India clinched a record fifth U19 World Cup title after it defeated England by four wickets in the final on February 06.