आधार कार्ड आज ना केवल हमारी जरुरत है, बल्कि हमारी खुशियों और हमारी जरुरतों की बुनियाद बन चुका है. आधार कार्ड बनाने वाली अथॉरिटी UIDAI जल्द एक मुहीम चलाने वाली है, जिसके जरिए अस्पतालों में जन्म लेने वाले नवजात शिशुओं को आधार कार्ड दिया जाएगा. हॉस्पिटल में ही शिशु की तस्वीर खींचकर आधार तैयार होगा. बाल आधार कार्ड पैदा होने से लेकर 5 साल की उम्र तक बनवाया जा सकेगा. इसके लिए माता या पिता में से किसी एक का आधार नंबर और बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र देना होगा. देखें शुभ समाचार.
The Unique Identification Authority of India (UIDAI) is planning to provide Aadhaar cards to newborn babies in hospitals. This will be done simply by clicking a picture when a child is born. Watch this episode to know more.