scorecardresearch

हवा में उड़ रहे प्लेन का पायलट बेहोश, जीरो अनुभव के बावजूद एक यात्री ने ऐसे कराई सेफ लैंडिंग

अमेरिका के फ्लोरिडा में हवा में उड़ रहे प्लेन का पायलट अचानक बेहोश हो गया. फिर प्लेन की कमान एक ऐसे यात्री ने संभाली जिसे प्लेन की ABCD भी पता नहीं थी. जीरो अनुभव के बावजूद उस यात्री ने प्लेन को सुरक्षित लैंड करा दिया. हुआ ये कि एक 14 सीटर प्लेन फ्लोरिडा के पाम बीच इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जब करीब 70 मील उत्तर दिशा में था, तब अचानक पायलट की तबीयत खराब हो गई और पायलट उड़ान के दौरान ही बेहोश हो गया. प्लेन के एक यात्री ने इसकी जानकारी एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को दी. जिसके बाद वो हुआ जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी. देखें शुभ समाचार.

A passenger with zero flying experience safely landed a plane in Florida after the pilot fainted midair. Watch this show to know more about the story.