scorecardresearch

एक ही मंडप में एक परिवार की तीन पीढ़ियों ने रचाई शादी, जानिए ऐसा करने की क्या रही वजह

यूपी के सोनभद्र में एक अनोखी शादी देखी गई. सोनभद्र के दिघुल गांव में एक ही मंडप में एक परिवार की तीन पीढ़ियों ने एक साथ शादी रचाई. इस शादी में मंडप के नीचे एक ही परिवार के दादा-दादी, माता-पिता और उनके बेटे-बेटियों ने अपने-अपने हमसफर के साथ अग्नि के साथ फेरे लिए. दरअसल इस परिवार की तीनों पीढ़ियों में सभी ने प्रेम विवाह किया था और उनकी शादी को हिन्दू रीती रिवाजों के मुताबिक सामाजिक मान्यता नहीं मिल पाई थी. ऐसे में तीसरी पीढ़ी की बेटियों की शादी में ये सवाल खड़ा हो गया कि आखिर परिवार का कौन सा जोड़ा बेटियों का कन्यादान करेगा. ऐसे में घर के बच्चों ने परिवार की तीनों पीढ़ियों की शादी पूरे सामाजिक रीति-रिवाज़ के साथ एक ही मंडप में करवाने का फैसला किया. देखिए रिपोर्ट.

A unique wedding ceremony was witnessed in Uttar Pradesh's Sonbhadra where three generations of a family got married together on the same day. Watch this report to know more about this story.