scorecardresearch

Vivah Panchami 2024: आ गई विवाह पंचमी की शुभ घड़ी, अयोध्या से लेकर जनकधाम तक उत्सव का माहौल

आज जनकपुर माता सीता और श्री राम के विवाह के लिए सजकर तैयार है. हर तरफ मंगल गीतों की गूंज सुनाई दे रही है. बारात के स्वागत के लिए जनकपुर में भव्य तैयारियां की जा रही हैं. जनकपुर नगरी दुल्हन की तरह सजा गई है. हर साल मार्गशीर्ष महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी पर ये उत्सव मनाया आता है...इसी दिन मात सीता और श्री राम शादी के बंधंन में बंधते हैं.