बंगाल और ओडिशा समेत कई राज्यों में मौसम लोगों का कड़ा इम्तिहान ले रहा है. देश के तमाम शहर ऐसे हैं, जहां पारा 40 से 45 के बीच बना हुआ है. मौमस विभाग की मानें तो इस बार अप्रैल 123 साल में सबसे ज्यादा गर्म रहा है. मई में भी कुछ राज्यों में भीषण गर्मी की आशंका है. राज्यों की बात करें तो आंध्र प्रदेश को कोस्टल इलाके में पारा 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. तिरुपति, तेलंगाना और ओडिशा में पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है. पूर्वी और दक्षिण भारत के तमाम इलाके गर्मी से बेहाल है.
Issuing a severe heat alert, IMD said that a heat wave is going on in Bihar, West Bengal, Tamil Nadu, Jharkhand, Odisha, Telangana, and Coastal Andhra Pradesh, while the heat wave is going to last till May 4 in Puducherry and Karnataka. Watch the Video to know more.