दिल्ली-एनसीआर में मौसम के बदले मिजाज से लोगों को गर्मी से राहत मिली. हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश और ओलावृष्टि हुई. मौसम विभाग ने हिमाचल में आंधी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया. महाराष्ट्र के चंद्रपुर में भी बारिश हुई. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण अगले 3-4 दिन तक मौसम में बदलाव रहने की संभावना है. राजस्थान के अलवर जिले के नौगावा में विजयदशमी के बजाय रामनवमी के दो दिन बाद रावण दहन की परंपरा है. इस साल भी 51 फीट ऊंचे रावण पुतले का दहन किया गया. स्थानीय लोगों के अनुसार, यह परंपरा सदियों से चली आ रही है. इस दौरान कुश्ती प्रतियोगिता का भी आयोजन होता है, जिसमें देश भर से पहलवान भाग लेते हैं. देखिए शुभ समाचार.