देश के एक हिस्से में भीषण गर्मी पड़ रही है. कई शहरों में पारा 40 के पार जा चुका है, लेकिन मैदानों से उलट पहाड़ों पर मौसम कूल-कूल बना हुआ है. हिमाचल प्रदेश के चंबा में ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई है. बर्फबारी से पहाड़ों पर ठंडक तो बढ़ी ही.. साथ ही कुदरत का सुंदर नजारा भी देखने को मिल रहा है. इसी तरह हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में आसमान में काले बादलों ने डेरा जमाया हुआ है.