scorecardresearch

Weather Updates: पहाड़ों में आज दस्तक दे रहा है नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बारिश-बर्फबारी के आसार

वीकेंड की शुरुआत के साथ मौसम ने भी करवट ले ली है. मौसम विभाग के मुताबिक इस वीकेंड पर एक मजबूत वेस्टर्न डिस्टरबेंस हिमालय के पर्वतीय इलाकों और साथ ही साथ नॉर्थ वेस्ट भारत के मैदानी इलाकों में सक्रिय हो रहा है. जिससे आज से लेकर 20 अप्रैल तक बारिश, बिजली और तेज हवाओं का अनुमान जताया गया है.. यानी जो तापमान अभी 40 डिग्री के पार चल रहा है उसमें थोड़ी राहत रहने वाली है. मौसम विभाग की मानें तो शनिवार यानी कल दिल्ली एनसीआर में दिन भर बादल छाए रह सकते हैं.. और हल्की वर्षा भी हो सकती है. जाहिर तापमान में गिरावट से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी.