scorecardresearch

Sunita Williams: स्पेस से वापस आएंगी सुनीता विलियम्स, नासा और स्पेसएक्स की क्रू-9 टीम इंटरनेशनल स्पेस सेंटर पहुंची..जानिए क्या है अपडेट

नासा-स्पेसएक्स का अंतरिक्ष यान, दो एस्ट्रोनॉट को लेकर रविवार को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंच गया है. इस मिशन का मकसद अंतरिक्ष में फंसे सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस लाना है. विलियम्स और विल्मोर की धरती पर वापसी फरवरी 2025 तक हो सकेगी. नासा-स्पेसएक्स मिशन फ्लोरिडा के स्पेस फोर्स स्टेशन से सफलतापूर्वक लॉन्च होने के बाद सुरक्षित रूप से ऑर्बिट में पहुंच गया है. इसी साल पांच जून को नासा का बोइंग क्रू फ्लाइट टेस्ट मिशन लॉन्च किया गया था, इस मिशन के तहत नासा ने अपने दो अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को आठ दिन की यात्रा पर भेजा था...लेकिन दोनों वहीं फंस गए. दोनों स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान के जरिए मिशन पर गए थे. ये अंतरिक्ष यात्रियों के साथ अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान की पहली उड़ान थी. अब तक ये सवाल था कि सुनीता विलियम्स और उनके साथी विल्मोर कब और कैसे वापस लौटेंगे...इसका जवाब मिल गया है.