scorecardresearch

शुभ समाचार: क्या अब खत्म होगा किसान आंदोलन? देखें

पिछले एक साल से दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसान क्या अब घर लौटने के लिए तैयार हैं? पिछले एक साल से सर्दी, गर्मी, आंधी, बारिश, तूफान का सामना कर रहे अन्नदाताओं ने क्या आंदोलन खत्म करने का मन बना लिया है? क्या आज संयुक्त किसान मोर्चा के 42 लोगों की कमेटी की इमरजेंसी मीटिंग में आंदोलन वापसी का ऐलान कर दिया जाएगा? मंगलवार को सोनीपत कुंडली बॉर्डर पर 32 जत्थेबंदियों की बैठक के बाद आंदोलन खत्म होने के आसार तेज हो गए हैं. किसान नेता सतनाम सिंह के मुताबिक 4 दिसंबर को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक के बाद आंदोलन समाप्त किया जा सकता है. देखें शुभ समाचार.

After the repeal of three controversial farm laws, it is being speculated that leaders of farmers’ unions are planning to end their protests that have been going on for over a year. Watch this episode to know more.