scorecardresearch

Om Shaped Shiva Temple: विश्व का पहला ओम आकार का मंदिर, गर्भगृह में मौजूद हैं शिव की 108 मूर्तियां...जानिए खासियत

राजस्थान के पाली शहर से 20 किमी दूरी पर जाडन में विशाल शिव मंदिर बन रहा है. इस मंदिर की कई खासियत है. सबसे पहले बता दें कि ये मंदिर ओम के आकार का है. ओम का निराकार स्वरूप धरती पर पहली बार राजस्थान में साकार हुआ है. यानी ओम आकृति का ये दुनिया का पहला शिव मंदिर है. ओम आकार में बना ये शिव मंदिर गुलाबी पत्थर से बनाया गया है. आपको आसमान से मंदिर परिसर ओम के आकार का दिखाई देता है.

A huge Shiva temple is being built in Pali city of Rajasthan. This temple is in the shape of Om. This is the world's first Shiva temple with an Om figure. This Shiva temple built in the shape of Om is made of pink stone. Watch the Video to Know More.