scorecardresearch

दीपोत्सव 2021: अयोध्या में आज बनेगा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखें कैसी है तैयारी

दीपोत्सव के लिए प्रभु श्री राम की नगरी में गजब की तैयारी है.पूरी रामनगरी सजी संवरी है.जगमगाती लाइटें, सजावट, झालर और दीयों से शहर को सजाया गया है.राम की नगरी में आज एक साथ 9 लाख दीये जगमगाएंगे.अयोध्या के हर छोटे-बड़े मंदिर को सजाया गया है.9 लाख दीपक जब राम की पैड़ी पर जगमगाएंगे तो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनेगा. इस बार दीपोत्सव को लेकर 12 हजार वॉलंटियर तैनात किए गए हैं.राम की पैड़ी पर शाम 6 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा, दीपोत्सव के लिए अलग-अलग जिलों से दीपक भी मंगाए गए हैं. इतना ही नहीं अयोध्या के 32 घाट भी दीपक की रोशनी में प्रकाशित होंगे.500 ड्रोन के जरिए रामायण दिखाई जाएगी, राम की पैड़ी पर सरयू नदी के किनारे थ्री डी होलोग्राफिक शो, थ्री डी प्रोजेक्शन मैपिंग और लेजर शोर का आयोजन होगा. देखें शुभ समाचार.

Preparations are going on in Ayodhya for Deepotsav. The entire Ayodhya has been beautifully decorated. Today 9 lakh diyas will be lit simultaneously. Every small and big temple of Ayodhya has been decorated. This time 12 thousand volunteers have been deployed for Deepotsav. Watch the video to know more.