scorecardresearch

Yamuna Water Level: यमुना फिर खतरे के निशान से ऊपर, देश के कई राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट...जानें अपडेट

यमुना में पानी फिर से खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. जिसके बाद यहां के पुराने लोहे के पुल पर आवाजाही रोक दी गई है. यही नहीं दिल्ली के पास गाजियाबाद और नोएडा से गुजरने वाली हिंडन नदी में भी पानी तेजी से बढ़ा है. जिसकी वजह से आसपास के इलाको को खाली करा लिया गया है.उधर गुजरात से राहत भरी खबर है. यहां के जूनागढ़ में बाढ़ का पानी घटा है. हालांकि जूनागढ़ में 3,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे गुजरात के कई इलाकों में भारी से भारी बारिश का अनुमान जताया है. बारिश को लेकर ऐसा की अलर्ट महाराष्ट्र के लिए भी है.

The water in Yamuna has again reached above the danger mark. Water has also increased rapidly in the Hindon River passing through Ghaziabad and Noida near Delhi. Watch the Video to know more.