इस खास शो में ज्योतिष शैलेंद्र पांडे इष्टदेव के बारे में बात कर रहे हैं. ज्योतिष के अनुसार लोगों का ऐसा मानना है कि हर व्यक्ति के एक इष्टदेव या देवी होते हैं. इनकी उपासना करके ही व्यक्ति जीवन में उन्नति कर सकता है. इनका निर्धारण लोग कुंडली के आधार पर करते हैं. ग्रहों की समस्या को दूर करने के लिए विशेष देवी देवताओं की उपासना की जा सकती है.
In this episode of Kismat Connection, astrologer Shailendra Pandey explains all about Ishta Dev.