scorecardresearch

Morari Bapu की Ram Katha में Britain के PM Rishi Sunak ने लगाया 'जय सियाराम' का नारा, कहा- 'मुझे हिंदू होने पर गर्व है'

ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री हैं और इतने बड़े पद पर वो अपनी भारतीय पहचान के साथ पहुंचे हैं. ऋषि सुनक ऐसे पहले ब्रिटिश भारतीय हैं जिन्होंने भगवत गीता पर हाथ रखकर प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. ऋषि सुनक धूमधाम से दिवाली मनाते हैं. भगवान गणेश की पूजा करते हैं और बड़े गर्व से हिंदू परंपराओं का पालन करते हैं. ऐसे में जब लंदन में वो मोरारी बापू की रामकथा में पहुंचे तो उन्होने जय सियाराम से भाषण की शुरुआत की. धर्म को अपनी ताकत बताया है और कहा कि वो हिंदू होने के नाते आए हैं. तो आज ऋषि सुनक के बहाने राजनीति में धर्म के इसी मर्म को समझेंगे. सवाल ये भी सियासत और धर्म कितने दूर कितने पास और दोनों के बीच संतुलन साधना कितना मुश्कि कितना आसान. हमारे साथ चर्चा के लिए हमारे साथ खास मेहमान जुड़ेंगे. लेकिन उससे पहले देख लेते हैं अपनी ये खास रिपोर्ट.

Rishi Sunak is the Prime Minister of Britain and he has reached such a big position with his Indian identity. Rishi Sunak is the first British Indian who took the oath of Prime Minister by placing his hand on Bhagwat Gita. Rishi Sunak celebrates Diwali with great pomp.