scorecardresearch

Chhath Puja 2023: क्या है छठ पूजा और इसका वैज्ञानिक और पौराणिक महत्व? जानिए सबकुछ

इस खास शो में ज्योतिष शैलेंद्र पांडे आस्था के महापर्व छठ का महत्व बता रहे हैं. ज्योतिष के अनुसार कार्तिक मास में भगवान सूर्य की पूजा की परंपरा है. शुक्ल पक्ष में षष्ठी तिथि को इस पूजा का विशेष विधान है. इस पूजा की शुरुआत मुख्य रूप से बिहार और झारखण्ड से हुई जो अब देश-विदेश तक फैल चुकी है. कार्तिक मास में सूर्य अपनी नीच राशी में होता है. अतः सूर्य देव की विशेष उपासना की जाती है ताकि स्वास्थ्य की समस्याएं परेशान न करें.

In this episode of Kismat Connection, astrologer Shailendra Pandey explains the significance, puja vidhi and benefits of Chhath Puja and vrat.