scorecardresearch

Budh के नक्षत्र और जीवन पर इनका प्रभाव, जानिए सबकुछ

इस खास शो में ज्योतिष शैलेंद्र पांडे बुध के नक्षत्र के बारे में बात कर रहे हैं. बुध का पहला नक्षत्र अश्लेषा है. यह नक्षत्र पूरी तरह से कर्क राशि के अंदर आता है. इस नक्षत्र का प्रतीक कुंडली मारा हुआ सर्प है. यह नक्षत्र कुंडलिनी शक्ति से संबंध रखता है. इस नक्षत्र वाले लोगों के पास भेदक नेत्र होते हैं. इनके अंदर दूसरों को सम्मोहित करने की क्षमता भी पाई जाती है. ये बहुत जल्दी दिखावे और काम भाव में भी लिप्त हो सकते हैं.

In this episode of Kismat Connection, astrologer Shailendra Pandey explains constellations of mercury (Budh grah) and their impact.