scorecardresearch

DCGI ने भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन को दी मंजूरी, 18 साल से ऊपर के लोगों को दिया जाएगा टीका

कोरोना के खिलाफ हर तरफ से सुरक्षा की दीवार मजबूत हो रही है. एक बडी खुशखबरी है. कोरोना के खिलाफ देश को पहली नेजल वैक्सीन मिल गई है. DCGI ने भारत बायोटेक की कोरोना की नेजल वैक्सीन को मंजूरी दी है. फिलहाल भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन को 18 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों के लिए मंजूरी दी गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है. मनसुख मंडाविया ने अपने ट्वीट में लिखा कि कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई को बड़ा बूस्ट मिला है.

India got the first nasal vaccine against Corona. DCGI has approved Bharat Biotech's Corona's Nasal Vaccine. Currently, Bharat Biotech's Nasal Vaccine is approved for people aged 18 years and above. Union Health Minister Dr. Mansukh Mandaviya has given this information by tweeting. Mansukh Mandaviya wrote in his tweet that India's fight against Kovid-19 has got a big boost.