scorecardresearch

घर में लगे चित्र हमारे ऊपर कैसा असर डालते हैं? जानिए

इस खास शो में ज्योतिष शैलेंद्र घर में लगे चित्र का प्रभाव समझा रहे हैं. ज्योतिष के अनुसार हम अपने घर में सुंदरता के लिए , यादों के लिए और पूजा पाठ के लिए विभिन्न चित्र लगाते हैं. चित्रों के अंदर से विशेष तरह की तरंगें निकलती हैं और इसी कारण इनका सीधा असर हमारे मन पर पड़ता है. ये मन को अच्छा भी कर सकते हैं और खराब भी. चित्रों से न केवल मन को प्रभावित किय जा सकता है बल्कि स्वभाव , ग्रह और भाग्य पर भी असर डाला जा सकता है.

In this episode of Kismat Connection, astrologer Shailendra Pandey explains the impact of posters/pictures we put in our house on our lives.