scorecardresearch

Indian Weapons: दुनियाभर में बढ़ रही भारत के हथियारों की डिमांड, Defense Sector को मजबूत करने के सरकार ने उठाए ये कदम

हर पल आत्मनिर्भर एक नया कीर्तिमान रच रहा है. आजाद भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि भारत का डिफेंस सेक्टर में निर्यात 21,000 करोड़ के आकड़े को छू रहा है. ये बताने के लिए काफी है कि भारत के हथियारों का दुनिया में आत्म-सम्मान बढ़ा है. भारत के हथियारों की दुनिया में डिमांड बढ़ी है.

In This Video, Self-reliant every moment is creating a new record. This is the first time in the history of independent India that India's exports in the defense sector are touching the figure of Rs 21,000 crore.