scorecardresearch

भूख मिटाने वाला किसान खुद भूखा क्यों ? देखें कविता के अंदाज में किसानों की बात

रस्मों रिवाजों की खातिर जो कर्ज में दब जाता है. बीमारी में आज भी उसको हाथ फैलाना पड़ता है. सबकी भूख मिटाने वाला खुद भूखा रह जाता है. भारत में अब तक यारो वही किसान कहलाता है. कोई अन्नदाता कहता है... कोई धरती पुत्र के नाम से भी पुकारता है वैसे ये नाम उस किसान का है, जो पिछले एक साल से आंदोलन की जमीन पर तपस्या कर रहा है. आज इस एपिसोड में किसानों की बातों को कवि की कलम से समझने की कोशिश करिए.

One who gets buried in debt for the sake of rituals. Even today he has to stretch his hands in illness. The one who removes everyone's hunger, remains hungry himself. Some say Annadata and Some also call him by the name of dharti putra. Here we are talking about Farmers.