scorecardresearch

कवियों ने ठोका सियासी ताल, निशाने पर कंगना, देखें कवि सम्मेलन

मौसम बदल गया है. हम सर्दी की बात नहीं कर रहे हैं. दरअसल सियासी मौसम बदला है, क्योंकि माहौल चुनावी है, तो जाहिर सी बात है कि बयानों के तीर को चलने लाज़मी हैं. मतलब कभी-कभी दिल की बात जुबां पर आ जाती है. और कई बार खामोशी भी बयान बन जाती है. तो दिल के हालातों का बयान कुछ ऐसा है कि हर कोई कुछ ना कुछ बोलता ही जा रहा है. जबान फिसले तो बुरा नहीं मानना क्योंकि मजबूरी है, चुनाव है. तो आज इस एपिसोड में नेताओं की इसी मजबूरी को कवि की कलम से समझने की कोशिश करिए.

The weather has changed. We are not talking about winter. In fact, the political weather has changed, because the atmosphere is electoral, so it is obvious that the arrows of statements are bound to follow. Meaning sometimes the matter of the heart comes on the tongue. And sometimes even silence becomes a statement. So the statement of the condition of the heart is such that everyone is saying something or the other. Don't feel bad if the tongue slips because there is a compulsion, there is a choice. So today in this episode try to understand this compulsion of the leaders with the pen of the poet.