इस खास शो में ज्योतिष शैलेंद्र पांडे नकारात्मक ऊर्जा के बारे में बता रहे हैं. ज्योतिष के अनुसार हर व्यक्ति और वस्तु से उसके स्वभाव के अनुसार तरंगे निकलती रहती हैं. व्यक्ति के अन्दर से निकलने वाली तरंगे ज्यादा प्रभावशाली होती हैं. एक साथ जब ढेर सारी तरंगे इकठ्ठा हो जाती हैं, तो वो विशेष तरह की ऊर्जा का स्वरुप ले लेती हैं. अच्छे संस्कारों वाले व्यक्ति की ऊर्जा सकारात्मक होती है जबकि खराब संस्कारों वाले व्यक्ति की ऊर्जा नकारात्मक होती है.
In this episode of Kismat Connection, astrologer Shailendra Pandey explains negative energy and much more about it.