scorecardresearch

सूर्य के नक्षत्र कौन से और ये जीवन को कैसे प्रभावित करते हैं, जानिए पंडित Shailendra Pandey से

यह नक्षत्र मेष और वृष राशियों में आता है. इसका एक हिस्सा मेष राशि में और तीन हिस्से वृष राशि में आते हैं. यह अग्नि और नियंत्रण करने की शक्ति रखता है. इस नक्षत्र के लोग अच्छे शासक और राजनेता होते हैं. शुक्र के प्रभाव वाले यहाँ कलाकार और खूबसूरत हो जाते हैं. इनके अंदर आकर्षित करने और अद्भुत ग्लैमर की क्षमता होती है. ये कभी कभी बड़े क्रोधी और जिद्दी हो जाते हैं. इनके अवैध सम्बन्ध और अपयश की संभावना भी बनती है. इनको अपने खान पान और पेट का विशेष ध्यान रखना चाहिए.

This constellation comes in the zodiac signs Aries and Taurus. One part of it falls in Aries and three parts in Taurus. It has the power to control fire. People of this constellation are good rulers and politicians.