scorecardresearch

Delhi News: दिल्ली में तारों का जंजाल कैसे बन गया जानलेवा! कौन है इसका जिम्मेदार ? एक्सपर्ट से जानिए

बरसात का मौसम है. कहीं बाढ़ से हाहाकार है तो कहीं सड़कें तालाब. दिल्ली में इन दिनों कई जगह पानी भरा हुआ है. इसी जलजमाव में कभी-कभी लोहे के गेट और दीवारों पर करंट उतर आता है. एक दिन पहले राजधानी के पटेल नगर इलाके में भी ऐसा ही हुआ. वहां एक जलमग्न सड़क को पार करते हुए एक युवा करंट की चपेट में आ गया. नीलेश नाम के इस युवा ने जैसे ही लोहे का गेट को पकड़ा तो करंट ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया. दिल्ली में इस तरह कंरट से जान गंवाने का ये कोई पहला मामला नहीं है. पिछले दो साल में कई मामले सामने आ चुके है. ऐसे में सवाल उठता है लापरवाही हो रही है, तो जिम्मेदार कौन. क्यों गलियों के खंभों पर झूलते तार हादसों की वजह बन रहे हैं. अगर मॉनसून से पहले नदी-नालों की सफाई का जिक्र तो होता है, तो खंभों पर झूलते तार और उनसे उतरते कंटर की चर्चा क्यों नहीं होती.

In this Video, These days many places in Delhi are flooded with water. Sometimes due to this waterlogging, electric current passes through the iron gates and walls. A day ago, something similar happened in the Patel Nagar area of ​​the capital.