इस खास शो में ज्योतिष शैलेंद्र पांडे बता रहे हैं कि निर्णय लेने की क्षमता का ग्रहों से और ज्योतिष से क्या कनेक्शन है. ज्योतिष में निर्णय लेने की क्षमता पंचम, नवम तथा एकादश भाव से देखी जाती है. अलग-अलग तत्वों से अलग-अलग तरह की निर्णय लेने की स्थितियां बन जाती हैं. इसी प्रकार अलग-अलग ग्रह निर्णय क्षमता पर अलग-अलग प्रभाव डालते हैं. चन्द्रमा मन का कारक होता है अतः निर्णय क्षमता में इसकी विशेष भूमिका होती है.
In this episode of Kismat Connection, astrologer Shailendra Pandey explains which planets are associated with our decision making ability.