इस खास शो में ज्योतिष शैलेंद्र पांडे ज्योतिर्लिंग के बारे में बता रहे हैं. ज्योतिष के अनुसार भगवान शिव की निराकार रूप में पूजा लिंग स्वरुप में सबसे ज्यादा होती है. जहां इस लिंग रूप में भगवान ज्योति के रूप में विद्यमान रहते हैं उसको ज्योतिर्लिंग कहते हैं. कुल मिलाकर भगवान शिव के द्वादश (बारह) ज्योतिर्लिंग हैं. अगर आप इन शिवलिंगों के दर्शन नहीं कर पाते तो इनकी प्रतिकृति ( चित्र) लगाकर पूजा करने से भी आपको अपार लाभ हो सकता है.
In this episode of Kismat Connection, astrologer Shailendra Pandey explains the significance of Lord Shiva's Jyotirlingas'.