scorecardresearch

Somnath Jyotirlinga: क्या है सोमनाथ ज्योतिर्लिंग की महिमा, चंद्रमा से इसका क्या संबंध, जानें सबकुछ

इस खास शो में ज्योतिष शैलेंद्र पांडे सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के बारे में बता रहे हैं. ज्योतिष के अनुसार भगवान शिव जागृत रूप में द्वादश ज्योतिर्लिंगों के रूप में विद्यमान हैं. इन ज्योतिर्लिंगों में सबसे पहला ज्योतिर्लिंग सोमनाथ का है. यह गुजरात के काठियावाड़ के प्रभास क्षेत्र में स्थित है. चंद्रमा (सोम) के द्वारा इसकी स्थापना करने के कारण इसको सोमनाथ कहा जाता है. चंद्रमा ने अपने शाप को दूर करने के लिए इस शिवलिंग की स्थापना करके विधिवत आराधना की थी.

In this episode of Kismat Connection, astrologer Shailendra Pandey explains the significance of Somnath Jyotirlinga.