scorecardresearch

Brihaspati Drishti: बृहस्पति की दृष्टि का अलग-अलग ग्रहों पर क्या असर होता है? जानिए

इस खास शो में ज्योतिष शैलेंद्र पांडे बृहस्पति की दृष्टि के बारे में बात कर रहे हैं. ज्योतिष के अनुसार हर ग्रह के पास एक ही दृष्टि होती है - सातवीं. परंतु बृहस्पति, मंगल और शनि के पास विशेष दृष्टियां भी होती हैं. बृहस्पति के पास सातवीं, पांचवीं और नवीं दृष्टि होती है. बृहस्पति की दृष्टि अत्यंत शुभ और शक्तिशाली होती है. यह जिस ग्रह या भाव पर पड़ती है, उसको अत्यंत शुभ कर देती है. बृहस्पति का बैठना अशुभ होता है, देखना अत्यंत शुभ होता है.

In this video of Kismat Connection, astrologer Shailendra Pandey explains the importance of Brihaspati Drishti or Jupiter sight.