scorecardresearch

दूब घास का औषधीय और वैज्ञानिक महत्व क्या है? जानिए

इस खास शो में ज्योतिष शैलेंद्र पांडे दूब घास यानि दूर्वा के बारे में बात कर रहे हैं. ज्योतिष के अनुसार दूब यानि दूर्वा हिन्दू परम्पराओं के पूजा विधान में अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है. माना जाता है कि इसकी उत्पत्ति भगवान विष्णु के रोम से हुयी है. समुद्र मंथन के बाद अमृत कलश को सबसे पहले दूब पर ही रखा गया था. इसलिए दूब के अन्दर भी अमरत्व के गुण आ गए. भगवान गणेश को दूब अर्पित करना विशेष लाभकारी माना जाता है. मात्र दूब अर्पित करने से भगवान गणेश की अपार कृपा पायी जा सकती है.

In this episode of Kismat Connection, astrologer Shailendra Pandey explains the significance of doob/durva also known as Scutch grass.