उत्तर भारत माता के जयकारों से गूंज रहा है. तो बंगाल दिव्य भव्य दुर्गापूजा की रौनक से गुलजार है. गुजरात में गरबा का रंग जमा है. तो प्रभु राम के संदेशों की लीलाएं शहर शहर चल रही है. त्योहार का बंपर सीजन है और ये त्योहार एक बार फिर हमसे कुछ कहने आए हैं. ये समझना जरुरी है कि हमारे त्योहार केवल भगवान की आराधना तक सीमित नहीं है.