बाहर से जितना अलौकिक... अंदर से खूबसूरती उतनी ही बेपनाह. अगर आप सोच रहे हैं कि ये आगरा का ताजमहल है तो आप गलत हैं. ये ताजमहल नहीं ताजमहलनुमा घर है और यह आगरा नहीं मध्यप्रदेश का एक एतिहासिक शहर बुरहानपुर है. आगरा के ताजमहल को शाहजहान ने अपनी बेगम मुमजात की याद में बनवाया था. बुरहानपुर के इस ताजमहलनुमा घर को एक पती ने अपनी पत्नी को गिफ्ट किया था. आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे की कहानी.
The Taj Mahal of Agra was built by Shah Jahan in the memory of his wife Mumjat. This Taj Mahal-like house in Burhanpur was gifted by a husband to his wife. Let us know what is the story behind it.