scorecardresearch

UP: एक्शन में Yogi सरकार, मंत्रियों को मिला 100 दिनों का टारगेट

24 मार्च को जब योगी आदित्यनाथ को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया था, तब सीएम योगी ने बहुत भावुक होकर एक बात कही थी. योगी ने कहा था कि, उन्होंने प्रशासन चलाने का सबक पीएम मोदी से सीखा है. अब उस सबक को यूपी में लागू करने की पूरी तैयारी हो गई है, केंद्र सरकार की तर्ज पर यूपी कैबिनेट पर लगाम लगाने की कवायद है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की 2.O की सरकार बिल्कुल वैसे ही चलेगी, जैसे पीएम मोदी अपनी केंद्र की सरकार चलाते हैं. इसी क्रम में, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के पहले सौ दिन के कामकाज के लिए सॉलिड एजेंडा तय किया है, जिसमें हर मंत्री और अधिकारी की जवाबदेही तय की गई है. देखिए रिपोर्ट.

Uttar Pradesh chief minister Yogi Adityanath has prepared an action plan for the next 100 days. Several changes are likely to be witnessed in the functioning of the Yogi government 2.O. Watch this report to know more.