scorecardresearch

क्या है Holi का महत्व, इसकी परंपरा और होली खेलने का विधान, जानिए सबकुछ पंडित Shailendra Pandey से

होली का पर्व भक्त प्रहलाद की भक्ति और भगवान द्वारा उसकी रक्षा, के स्वरुप में मनाया जाता है. माना जाता है कि इसी दिन कामदेव का पुनर्जन्म हुआ था....मनु का जन्म भी इसी दिन माना जाता है - कहीं कहीं यह भी मान्यता है कि इसी दिन भगवान कृष्ण ने पूतना का वध किया था. इस त्यौहार का सम्बन्ध भगवान शिव और भगवान कृष्ण दोनों से ही माना जाता है. भगवान शिव का भस्माभिषेक होता है और उनका पूर्ण श्रृंगार किया जाता है जबकि कृष्ण के साथ रंग और फूलों की होली खेली जाती है.

The festival of Holi is celebrated in the form of devotion to devotee Prahlad and his protection by God. It is believed that Kamadeva was reborn on this day... Manu's birth is also believed to be on this day - Somewhere it is also believed that on this day Lord Krishna had killed Putana.