scorecardresearch

क्या है प्लूटो और क्या है इसकी विशेषता, जानिए पंडित Shailendra Pandey से

प्लूटो हमारे सौरमंडल का ही ग्रह है. पहले प्लूटो को ज्योतिषीय गणनाओं में शामिल नहीं करते थे पर अब इसको ज्योतिष में महत्वपूर्ण स्थान मिल गया है. ज्योतिष में इसको "यम" कहते हैं. यह बुध और शनि का मिश्रित प्रभाव रखता है. यह तकनीक, संचार और उच्चतर आध्यात्म से सम्बन्ध रखता है. दुनिया की सारी तकनीक प्लूटो के पास ही है . रहस्यमयी किरणों का सम्बन्ध भी प्लूटो से ही है. जीवन के रहस्यों सुलझाने वाला ग्रह प्लूटो ही है.

Pluto is a planet of our solar system. Earlier Pluto was not included in astrological calculations but now it has got an important place in astrology. In astrology it is called “Yama”. It has mixed effects of Mercury and Saturn.